श्योपुर। मध्य प्रदेश सरकार के वन मंत्री और विजयपुर से बीजेपी प्रत्याशी को नजरबंद किया गया है। इससे पहले रामनिवास रावत ने अपने पैतृक गांव सुनबई में मतदान किया। वोटिंग से पहले रामनिवास रावत गांव स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर में दर्शन करने पहुंचे।
रामनिवास रावत ने वोट डालने के बाद अपनी जीत का दावा किया हैं। उन्होंने कहा कि जनता ने छह बार चुनकर विधायक बनाया है। सातवीं बार भी मुझे ही विधायक बनाएंगे। जनता विकास को वोट दे रही है। वहीं कांग्रेस के आदिवासी कार्ड खेलते हुए मुकेश मल्होत्रा को चुनाव मैदान में उतारने वाले सवाल पर रामनिवास ने कहा कि आदिवासी मतदाता उन्हें बहुत प्यार करते हैं और अभी तक उनके प्यार से ही वह चुनाव जीतते आये है। कांग्रेस के आरोपों पर कहा कि उनके सभी आरोप बेबुनियाद है।
मंत्री रामनिवास रावत ने घर से निकलने से पहले गौ पूजन किया। उन्होंने विजयपुर में स्थित अपने आवास पर गाय को गुड़ और हरा चारा खिलाया। वहीं बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास ने गौ माता से जीत के लिए प्रार्थन की है।
विजयपुर में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशी नजरबंद
बीजेपी प्रत्याशी व मंत्री रामनिवास रावत को नजरबंद किया गया है। उन्हें विजयपुर रेस्ट हाउस में नजरबंद किया गया है। वहीं विजयपुर से कांग्रेस कैंडिडेट मुकेश मल्होत्रा को भी नजरबंद किया गया है। आपको बता दें कि एमपी की दो विधानसभा बुधनी और विजयपुर सीट पर सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया जारी है। विजयपुर में सुबह 9 बजे तक 17.86 प्रतिशत मतदान हुआ है।