श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को श्योपुर में प्रवेश करने से पुलिस ने रोक दिया। जीतू पटवारी राजस्थान के झालावाड़ से श्योपुर आ रहे थे। जब वे कुंहाजापुर बार्डर पर पहुंचे तो पुलिस ने रोक लिया। इसके बाद श्योपुर की सीमा में प्रवेश से रोक दिया। इस पर कांग्रेसियों ने काफी हंगामा किया।
बता दें कि मंगलवार रात को कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर जीतू पटवारी श्योपुर जा रहे थे। उनके साथ विधायक बाबू झंडेल सहित अन्य कांग्रेसी नेता सीमा पर पहुंचे हुए है। फिलहाल पुलिस प्रशासन जिले की सीमा के अंदर उन्हें प्रवेश करने नहीं दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष ने यही से लोगों को अपील करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस बार 50 हजार से ज्यादा वोटों से हराना है।
क्या बोले जीतू पटवारी
पटवारी ने कहा भाजपा के नेता विजयपुर में बेखौफ घूम रहे हैं, जबकि भाजपा के गुंडे मतदाताओं को धमकाकर लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। लेकिन विजयपुर में भाजपा की पुलिस केवल कांग्रेस पार्टी के नेताओं को श्योपुर की सीमा पर रोककर उन्हें बंद कर रही है। पिछले 2 घंटों से पुलिस ने श्योपुर के कुहाँजापुर बॉर्डर थाने पर मुझे और मेरे साथ कांग्रेस के विधायकों तथा नेताओं को रोक रखा है।
मध्य प्रदेश में लोकतंत्र अब अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है। न तो चुनाव आयोग हस्तक्षेप कर रहा है, और न ही मध्य प्रदेश सरकार का प्रशासन। कलेक्टर से लेकर पुलिस अधिकारियों तक, सभी भाजपा के एजेंट बनकर काम कर रहे हैं।