भोपाल। मध्यप्रदेश में होने वाले आंदोलन और धरना प्रदर्शन को लेकर एजेंडा तय करने के लिए कांग्रेस ने 9 नेताओं की कमेटी गठित की है। इस समिति में विधायक राजेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा समेत कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल है।
दरअसल, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने संगठन को मैदानी स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए समिति का गठन किया है। इस समिति में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शामिल किया गया है जो आंदोलनों, धरना-प्रदर्शनों का एजेंडा तय करेंगे। जिला स्तर पर होने वाले धरना प्रदर्शनों की मॉनिटरिंग भी यह कमेटी करेगी।
1. डॉ. राजेन्द्र कुमार सिंह, विधायक
2. सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री
3. मुकेश नायक, पूर्व मंत्री
4. शैलेन्द्र पटेल, पूर्व विधायक
5 महेन्द्र जोशी, उपाध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस
6.राजीव सिंह, उपाध्यक्ष म.प्र. कांग्रेस
7.संजय कामले, महामंत्री म.प्र.कांग्रेस
8 गौरव रघुवंशी, महामंत्री म.प्र. कांग्रेस
9. मृणाल पंत, महामंत्री म.प्र. कांग्रेस