छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 28 साल बाद छिंदवाड़ा में 78 वां जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके समर्थकों और कांग्रेस ने तैयारियां कर ली हैं। ऐसे में छिंदवाड़ा में प्रदेशभर के दिग्गज नेताओं के जुटने का अनुमान है। जिले के अधिकांश होटल और लॉज के कमरे बुक हैं।
रविवार सोमवार की रात को शिकारपुर में कमलनाथ ने कमलकुंज में नकुलनाथ और समर्थकों के बीच केक काटा। इसके बाद सुबह कमलनाथ, नकुलनाथ और पुत्रवधू प्रिया नाथ सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचे। यहां जन्मदिन के अवसर पर पूजा अर्चना की। इसके साथ ही मोहखेड़ा कांग्रेस कमेटी ने भी सोमवार की सुबह कमलनाथ का जन्मदिन मनाया और नाथ ने केक काटकर सभी का आभार माना।
विधान सभा नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे,पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया,पूर्व मंत्री बाला बच्चन सहित प्रदेश के दर्जनों बड़े नेता जन्म दिन समारोह में शामिल होंगे। आज 18 नवंबर को जन्मदिन पर कमलनाथ पुत्र नकुलनाथ और पुत्रवधू प्रिया नाथ के साथ सिमरिया हनुमान मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की।
जिला कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में धर्मसभा का आयोजन होगा। इस दौरान कार्यकर्ता केक काटकर जन्मदिन मनाएंगे। कार्यकर्ता शहर के प्रमुख मंदिरों में पूजा अर्चना व मजार पर चादर चढ़ाएंगे। जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण और वृद्धाश्रम में वृद्धों को भोज कराएंगे।
जबकि शाम 6.30 बजे से दशहरा मैदान (पोलाग्राउंड) में कवि सम्मेलन होगा। जाने माने कवि डॉ कुमार विश्वास, हास्य कवि पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी, रमेश मुस्कान, वीर रस की कवयित्री कविता तिवारी, लाफ्टर चौलेंज के दिनेश बावरा व श्रृंगार रस की कवयित्री प्रीति पांडे काव्य पाठ प्रस्तुत करेंगे।
निनाद ललित कला समिति के सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि 18 नवंबर दिन सोमवार शाम 6.30 बजे स्थानीय दशहरा मैदान पोलाग्राउंड में कमलनाथ के जन्मोत्सव पर कमलनाथ-नकुलनाथ की गरिमामयी उपस्थिति में विशाल कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है।
डॉ. कुमार विश्वास रचनाएं और अपना चिंतन प्रस्तुत करेंगे
विश्वविख्यात कवि, कथावाचक डॉ. कुमार विश्वास अपनी रचनाएं तथा अपना चिंतन प्रस्तुत करेंगे। देश-विदेश में प्रसिद्ध पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी हास्य सहित मर्मस्पर्शी कविताएं एवं व्यंग्य की क्षणिकाएं प्रस्तुत करेंगे। हास्य रस के सुप्रसिद्ध हस्ताक्षर रमेश मुस्कान अपनी कविताओं से मुस्कराने के लिए बाध्य करेंगे।