नीमच। शहर में शिवसेना युवा सेना द्वारा कलेक्टर कार्यालय पर ज्ञापन देकर मांग की गई है कि पंचमुखी सिद्ध गणेश मंदिर के सामने बने शौचालय को तुरंत हटाया जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि चौकन्ना बालाजी मंदिर के यहां पायलट बाबा आश्रम पंचमुखी सिद्ध गणेश मंदिर के सामने जो शौचालय बना है,वह अवैध है। क्योंकि मंदिर में भोलेनाथ शिवलिंग रूप से विराजित है और माताजी व भेरू जी का भी स्थान बना हुआ है। सुबह शाम यहां भक्तों का तांता लगा रहता है। शौचालय की वजह से सनातन धर्मियों की भावनाएं आहत होती है। ज्ञापन में कहा गया है कि 24 घंटे के भीतर शौचालय को हटाया जाए। ज्ञापन देते समय ओमप्रकाश भाटी, रंजन स्वामी, अशोक कनौजिया, हरिश नायक, कैलाश पंवार,विजय चौहान,राजू रावत, कृष्णा कनौजिया,सुनील कनौजिया आदि मौजूद रहे।