मंदसौर। मध्य प्रदेश में गाय को लेकर सियासत अब आम बात हो गई है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ होगा, जब किसी नेता ने भरे मंच से गौमाता न पालने वालों को टिकट न देने की मांग की है। यह कोई और नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी के मंदसौर से विधायक और पूर्व मंत्री हरदीप सिंह डंग ने की है। डंग ने कहा, “चाहे कोई भी चुनाव लड़े, अगर किसी के घर में गाय नहीं है तो उसका नामांकन निरस्त कर देना चाहिए। इसके लिए कानून बनना चाहिए। उनका यह बयान अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, आगर मालवा के सालरिया स्थित कामधेनु गौ अभयारण्य में एक वर्षीय गौ कथा का आयोजन हो रहा है। इस कथा में शामिल होने के लिए मंदसौर के सुवासरा से विधायक हरदीप सिंह डंग भी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अजीब मांग कर दी। विधायक ने कहा कि नेता सिर्फ गाय के लिए कुछ करने का भाषण देते हैं। भारत में कानून बनना चाहिए कि अगर कोई पंच, विधायक से लेकर सांसद का चुनाव लड़े, जो गौ माता पाले, सिर्फ उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार हो। वरना उसका फॉर्म निरस्त कर देना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ बोलने से काम नहीं चलेगा। अगर हम मानते हैं कि हम भारत की धरती में रहते हैं, गौ माता की बात करते हैं, तो ये कानून बनना चाहिए। उन्होंने हर पंचायत में गौशाला खोलने की भी मांग की है।