नीमच। शहर के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 107वीं जयंती के अवसर पर कांग्रेस जनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ब्लॉक कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। इंदिरा गांधी के व्यक्तित्व पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रकाश डाला गया। उल्लेखनीय है कि इंदिरा गांधी का जन्म 19 नवंबर 1917 को नेहरू परिवार में हुआ था।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ संपत स्वरूप जाजू, नंदकिशोर पटेल, बृजेश सक्सेना, बृजेश मित्तल, बाबू सलीम, महेश वीरवाल, बलवंत पाटीदार,मोनू लोक्स, राकेश अहीर, गजेंद्र यादव, इकबाल कुरैशी, इलियास कुरैशी, नाहर पहलवान, संजीव पगारिया, हरगोविंद दीवान, इकराम पहलवान,जावेद दुर्रानी, हारून रशीद आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोहर अंब ने किया।