चित्तौड़गढ़। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर जिला अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी की अध्यक्षता में विचार गोष्ठी करते हुए पुष्पाजंलि कर श्रद्धांजलि दी गई । जिला महामंत्री अहसान पठान ने बताया कि इस दौरान भेरूलाल चौधरी एवं पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाडावत ने कहा कि गांधी देश की निडर नेता थी उन्होंने गरीबी हटाओ का नारा दिया अपनी कूट नीतियों से पाकिस्तान के दो टुकड़े किए। गांधी बाल्यकाल से ही देश की आजादी के लिए बाल सेना बनाकर गांव-गांव में देश के प्रति जागृति पैदा की और देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई व बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया किसानों के लिए बैंकों में लोन की योजना बनाई। इंदिरा गांधी को जनता का पूरा-पूरा विश्वास हासिल था देश की एकता अखंडता के लिए उन्होंने अपने प्राणों को न्योछावर कर दिए। इंदिरा त्याग तपस्या की मूर्ति थी आज हम उनसे प्रेरणा लेते हैं कि देश की प्रगति व उन्नति के लिए अग्रसर रहेंगे यही हमारी ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी स
विचार गोष्ठी को बड़ी सादड़ी प्रत्याशी रहे बद्रीलाल जाट जगपुरा पीसीसी सचिव रणजीत लोठ जिला संगठन महासचिव महेंद्र शर्मा उपाध्यक्ष नगेंद्र सिंह राठौड़ अभिमन्यु सिंह जाडावत उपसभापति कैलाश पवार वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रेम प्रकाश मुंदडा पूर्व संगठन महासचिव करण सिंह सांखला पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश नाथ योगी ब्लॉक अध्यक्ष अनिल सोनी विक्रम जाट परमेश्वर जाट आदि ने विचार व्यक्त किया गोष्ठी का संचालन जिला महामंत्री अहसान पठान ने किया ।
कार्यक्रम में जिला प्रवक्ता व उप प्रधान हर्षवर्धन सिंह गार्डन राजेश सोनी महासचिव प्रमोद तवर राजीव सोनी कमल गुर्जर शंभू सुथार रविंद्र सिंह राणावत आजाद पालीवाल जिला सचिव कन्हैयालाल माली गजानन शर्मा हरलाल भील शंकर लाल सेन नरेंद्र विजयवर्गीय गजानंद गुर्जर मंडल अध्यक्ष लोकेश जाट महावीर सिंह देलवास गणेश लाल जाटोलिया सरपंच शांतिलाल डांगी सेवादल जिला मुख्य संगठन गौतम विजय वर्गीय महिला सेवादल सना खान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कवि शर्मा युवक कांग्रेस के वी पी सिंह नरदारी दीपक सिंह राठौड़ नारायण लाल गाडरी रामेश्वर लाल बेरवा पार्षद टिंकू दमानी शैलेंद्र सिंह शक्तावत राजेश सरगरा हिमांशु बारेगामा शहर प्रवक्ता नवरत्न जीनगर शंभू प्रजापत कौशल बेरवा कान सिंह भाटी नारायण सिंह मनोहर लाल मेनारिया देवीलाल धाकड़ जगदीश तेली कमलेश सोनी किसान कांग्रेस के भैरूलाल जाट रामलाल जाट भारद्वाज संविधान रक्षक देवेंद्र दयाल शिव प्रकाश माली अल्पेश गोस्वामी अंकुश सुराणा आदि सैकड़ो कॉग्रेस जन उपस्थित रहे ।