नीमच। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आव्हान पर व जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया के मार्गदर्शन में भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 107 वीं जयंती, ब्लॉक कांग्रेस/समस्त प्रकोष्ठ/मंडलम/सेक्टर/नगर कांग्रेस रतनगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में रतनगढ़ में कल दिनांक 19 नवम्बर 2024 दोपहर 12.30 बजे फिरोज भाई के बाड़े, मोती बावजी रतनगढ़ में मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत महिला ब्लॉक कांग्रेस रतनगढ़ की अध्यक्ष रजिया बोहरा, नगर कांग्रेस रतनगढ़ डिकेन अध्यक्ष युसूफ अली बोहरा एवं मोहन जोशी द्वारा दीप प्रज्वलित कर इंदिरा की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया गया। ब्लाक कांग्रेस रतनगढ़ के अध्यक्ष द्वारा, सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा को पुष्प एवं गुलाल अर्पण किया गया. रतनगढ़ अध्यक्ष गोविंद सिंह साण्डा ने अपने उद्बोधन में कहा की वर्तमान एवं आने वाली भावी पीढ़ी जो राजनीति में आ कर देश व जन सेवा करना चाहते हैं उनके लिए स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जीवनी एक संस्थान के समान है. अपनी हत्या के एक दिन पूर्व इंदिरा द्वारा ओड़ीसा के भुवनेश्वर में दिए गए ऐतिहासिक भाषण की पंक्तियां, ष्एक-एक खून का कतरा जितना मेरा है, वो एक-एक खून एक भारत को जीवित करेगा, भारत को मजबूती देगाष् भारत के राजनीतिक इतिहास में अमर हो गई. जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष बालकिशन ने स्वर्गीय इंदिरा को आधुनिक युग में सबसे दूर दृष्टि व पक्के इरादा वाली नेत्री बताया, प्रधानमंत्री रहते हुए उनके द्वारा लिए गए ऐतिहासिक हैं. नगर कांग्रेस अध्यक्ष युसूफ अली बोहरा, मोहन जोशी जनपद सदस्य गोपाल धाकड़, युवा नेता अर्जुन बैरागी ने भी संबोधन दिया. कार्यक्रम का संचालन किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नानालाल चारण ने किया एवं आभार कांग्रेस जिला महामंत्री युवा नेता कमल छपरीबंध ने किया।
कार्यक्रम में पार्षद लक्ष्मी नारायण सोलंकी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष आजाद शाह, जनपद सदस्य प्रतिनिधि अर्जुन गुर्जर, रतन दास बैरागी, भंवर लाल कुमावत, जगदीश महेश्वरी, जोहर राव, शब्बीर सरकार, जमनेश बंजारा, फिरोज भाई, सत्यनारायण तिवारी, लाल मीणा, मंडल अध्यक्ष अंबालाल पटोलिया, सुरेश गुर्जर, ताहिर शाकिर राव इत्यादि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।