नीमच। शहर में कांग्रेस जनों द्वारा शोरुम चौराहा स्थित अंबेडकर सर्किल पर धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन दिया गया। मध्य प्रदेश के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान हिंसक घटनाओं और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग ज्ञापन में की गई है।
धरना प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने कहा कि विजयपुर के उपचुनाव में मतदान करने से मतदाताओं को रोककर भारतीय जनता पार्टी ने लोकतंत्र का गला घोंटा है। भाजपा दलितों अनुसूचित जाति और अल्पसंख्यकों की विरोधी है। पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण कर मतदान करने और सरकार बनाने का अधिकार मतदाता को दिया। उन्हीं बाबा साहब की प्रतिमा को खंडित करने का काम भाजपा के कार्यकर्ता कर रहे हैं। ज्ञापन में कहा गया है कि गुंडो बदमाशों को भेज कर भाजपा ने गोहटा गांव में आतंक फैलाया। यह घटना निंदनीय है। कांग्रेस ने मांग की है कि मतदान के दौरान हिंसक गतिविधियों और डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने में शामिल लोगों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इस दौरान बृजेश मित्तल, आशा सांभर, योगेश प्रजापत, महेश वीरवाल, इलियास कुरैशी, हिदायतुल्ला खान, बलवंत पाटीदार, अमर सिंह जयंत,ओम प्रकाश राव,गजेंद्र यादव,शमीदा मिर्जा, प्रभु चंदेल, मीना कुरील, बेबी मेहरा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।