भोपाल। आज मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार को एक वर्ष पूर्ण हो गया है मोहन यादव ने कल मध्यप्रदेश की जनता को अपने एक साल के कामों की जानकारी दी जो कि पूर्णतः झूठी हैं यादव ने जनता को चिकित्सा सुविधा के नाम पर जमकर झूठ बोला इयर एंबुलेंस के संबंधियों को लेकर खूब बोला मगर सरकारी अस्पतालों में जनता को इलाज नहीं मिल रहा और एयर सुविधा के सपने दिखा रही हैं।
महिलाओं के रोजगार और शक्ति कारण को लेकर बात कही मगर भूल गए कि महिलाओं और बेटियों के साथ दुष्कर्म और हिंसा के मामले लगता बढ़ रहे है मोहन यादव के पास ग्रह मंत्रालय हैं मगर अंकुश लगने में नाकामयाब हैं जब मोहन यादव अपना लेखा जोखा दे रहे थे तभी एक परिवार अपनी मासूम बेटी के साथ न्याय के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहा था क्योंकि मध्यप्रदेश सरकार के सीएम रईस स्कूल जहांगीराबाद में शिक्षक द्वारा बेटी के साथ छेड़छाड़ की गई थी मोहन सरकार सुरक्षा का झूठा वाद करती हैं।
भाजपा 2023 के चुनाव को जितने के लिए भाजपा ने नरेंद्र मोदी जी के नितृत्व में प्रदेश की जनता के सामने भाजपा के मध्यप्रदेश संकल्प पत्र 2023 के नाम से झूठे वादे किये थे जिसमे से मोदी मोहन सरकार ने एक वर्ष पूर्ण होने पर भी संकल्प पत्र में से एक भी वादा पूर्ण नहीं किया जिसको लेकर आज आम आदमी पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल के निर्देश पर सम्पूर्ण प्रदेश में सभी जिलों के आंदोलन स्थलों पर व्यापक विरोध प्रदर्शन के अंतर्गत नीमच में भी 40 चौराहे पर विरोध कर भाजपा के खोखले वादों के संकल्प पत्र को फाड़कर होली जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान पीएम सीएम इस्तीफा दो इस्तीफा दो,,,,,,,,,,, झुमलो की सरकार इस्तीफा दो ,,,इस्तीफा दो। ........ मोदी यादव इस्तीफा दो ... इस्तीफा दो ,,,,,,,, अडानी अम्बानी की सरकार इस्तीफा दो,,,,,,,, इस्तीफा दो ,,,,,,,,,, के गगनभेदी नारे लगाकर नरेंद्र मोदी जी एवं मोहन यादव के संकल्प पत्र अनुसार वादे पूर्ण न करने पर कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से त्यागपत्र की मांग की।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है की विधानसभा 2023 के चुनाव में भाजपा ने ष्मध्य प्रदेश संकल्प पत्र 2023ष् ष्मोदी की गारंटी भाजपा का भरोसाष् नाम से एक संकल्प पत्र जारी कर प्रदेश की जनता से संकल्प किया था की हम आपके सामने प्रदेश को हर क्षेत्र में अग्रणी बनाने का संकल्प लेकर आये है। यह संकल्प पत्र 2023 प्रदेश की जनता के लिए भाजपा का विजन है और इसे पूर्ण करने के लिए भाजपा संकल्पित है। भाजपा का निरंतर प्रयास है की मध्य प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छुए ,प्रदेश के हर परिवार का जीवन सुगम्य हो और हर घर में समृद्धि आए। इसलिए भाजपा को पूरा विश्वास है की आप इस बार भी भारतीय जनता पार्टी को सेवा का मौका अवश्य देंगे । भाजपा ने इस संकल्प पत्र के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ , सबका विकास और सबका विश्वास के मूल मंत्र को व्यक्त करने का प्रयास किया है। इस आस्था के साथ यह संकल्प पत्र भाजपा के लिए सिर्फ एक दस्तावेज नहीं है , यह प्रदेश के विकास के लिए भाजपा की प्रतिबद्धता प्रकट करने का एक माध्यम भी है। भाजपा को विश्वास है की मध्य प्रदेश को एक विकसित प्रदेश बनाने की दिशा में आप भाजपा का समर्थन अवश्य करेंगे। वादे याद दिलाने के लिए ज्ञापन के साथ संकल्प पत्र की प्रतिलिपि भी साथ में संलग्न की गई ताकि भाजपा को अपने झूठे वादे याद आ सके।
प्रदेश प्रवक्ता इंजीनियर नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा की भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में ष्मोदी की गारंटी ,भाजपा का भरोसा ष् मुख्य संकल्प के रूप में सशक्त नारी के लिए लाड़ली बहनो को मासिक आर्थिक सहायता के साथ मिलेगा आवास , ग्रामीण महिलाओ को लखपति बनाएंगे , लाड़ली लक्ष्मियो को कुल रूपये 2 लाख , सस्ता सिलेंडर ,केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा इसी प्रकार किसानो के लिए एम्एसपी पर बोनस की व्यवस्था, आर्थाेक वित्तीय सहायता , युवाओ के लिए उत्तम शिक्षा एवं सक्षम युवा के अंतर्गत प्रत्येक परिवार में कम से कम एक रोजगार ,युवाओ को 10000 रूपये तक का मासिक स्टाइपेंड , प्रत्येक परिवार को घर , वरिष्ठ एवं दिव्यांगों को 1500 रूपये मासिक पेंशन ,,स्वस्थ प्रदेश के लिए डॉक्टर ,नर्स एवं पैरामेडिकल स्टाफ की रिक्तिया शीघ्र भरने , विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं, प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय को दोगुना करने , ,सबका साथ सबका विकास ,सुदृढ़ आधारभूत संरचना , जनजातीय कल्याण ,प्रगतिशील अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक विकास ,सुशासन एवं कानून व्यवस्था ,सामूहिक धरोहर एवं विकसित पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने का जनता के सामने संकल्पित होकर भाजपा को जिताने का आह्वान किया था।
अग्रवाल ने कहा की अत्यंत खेदजनक है की भाजपा के ष्मध्यप्रदेश संकल्प पत्र 2023ष् में वर्णित संकल्पो में से एक वर्ष पूर्ण होने के उपरांत भी प्रदेश में एक भी संकल्प धरातल पर वास्तविक स्वरूप नहीं ले पाया। अतः माननीय मोदीजी एवं यादव जी को एक वर्ष के कार्यकाल में जनता से सत्ता प्राप्ति के लिए किये गए उपरोक्त वर्णित संकल्प में असफल होने के कारण नैतिकता के आधार पर तुरंत अपने अपने पदों से त्यागपत्र दे देना चाहिए। और यह तो मोदीजी को समझाना चाहिए की जब प्रदेश का चुनाव उनके चेहरे को सामने रखकर लड़ा गया ,पुरे संकल्प पत्र में उनके चेहरे को आधार बनाकर जनता से वादे किये गए तो नैतिकता है की अपनी नाकामी पर त्यगपत्र दे।
आज के कार्यक्रमम मैं आप के चंद्रेश से न ,विनोद कुमार पवार, भंवरलाल जबड़ा , झुझर बोहरा, उप सरपंच उदय लाल चौहान ,इब्राहिम पठान ,ओम प्रकाश पाटीदार ,नरेंद्र पाटीदार, बाबूलाल गायरी ,पार्षदभेरूलाल भील , एडवोकेट किशोर गुर्जर फकीरचंद मालवीय,रमेश गुर्जर, एडवोकेट शांतिलाल सोलंकी ,मोहम्मदहसै ,ननालाल गायरी, अजय कुमार, राकेश राठौर एवं अन्य साथियों ने व्यापक विरोध प्रदर्शन कर मोदी यादव सरकार से नाकामी के चलते ज्ञापन प्रेषित कर त्यागपत्र की मांग की।