नीमच। भारतीय जनसंघ एवं वर्तमान भाजपा के प्रेरणा पुरूश, एकात्म मानववाद के जनक स्व.पं.दीनदयाल उपाध्याय के नाम पर मनासा शास.चिकित्सालय के नवीन भवन के नाम को लेकर पार्टी में कोई दो राय नहीं है। स्व.पं.दीनदयाल के नाम पर ही इस भवन का लोकार्पण होगा, इस संदर्भ में समुचित विभागीय कार्यवाही भी हो चुकी है। भाजपा कार्यालय तपोभूमि से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि इस आशय के समाचारों का कोई अर्थ नहीं है इस चिकित्सा भवन का नामकरण मनासा भाजपा के वरिश्ठ नेता, क्षेत्र के विधायक माधव अनिरूद्ध मारू के स्व.पिता रामेश्वर मारू के नाम पर होगा। पं.दीनदयाल जी उपाध्याय भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता के आदर्श तो हैं ही, सादगी, त्याग व समर्पण के प्रतीक हैं। उनका जीवन दर्शन और विचारधारा करोडों पार्टी कार्यकर्ता का मार्ग प्रशस्त करती है। विज्ञप्ति में बताया गया कि इस सम्बंध में नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार के जिला कलेक्टर को लिखे पत्र से भी स्पश्ट होता है कि नवीन चिकित्सा भवन का नामकरण दीनदयालजी के नाम पर ही होगा और मनासा अंचल के कद्दावर वरिश्ठ नेता स्व. रामेश्वर मारू के नाम पर नवनिर्मित आयुश चिकित्सा भवन अथवा अन्य किसी महत्वपूर्ण भवन हो, ऐसी अपेक्षा है। स्व.रामेश्वर पार्टी एवं राश्ट्रवाद के प्रबल समर्थक थे। भाजपा में व्यक्ति नहीं विचार बडा है, पार्टी कार्यकर्ताओं के लिये संगठन, विचार, गरिमा और अनुशासन सदैव सर्वाेपरि रहा है।