नीमच। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता, जल संरक्षण और पर्यावरण की सुरक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से जिलेभर में भाजपा का गांव चलो-बस्ती चलो अभियान आज से प्रारंभ होगा।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी हेमन्त हरित एवं अशोक विक्रम सोनी ने बताया कि दिनांक 12 एवं 13 अप्रैल को गांव चलो बस्ती चलो अभियान में जनप्रतिनिधि एवं वरिश्ठ नेता गांव/बस्ती चलो अभियान में भाग लेंगे और प्रतिदिन 8 घण्टे क्षेत्र में बिताकर मंदिर या अस्पताल या स्कूल या गलियों में स्वच्छता अभियान, विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलकर उनसे बातचीत, आंगनवाडी केन्द्र या स्कूल या पशु चिकित्सालय या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र या पंचायत कार्यालय या किसी अन्य सरकारी संस्थान का दौरा, जल स्त्रोतों/निकायों की सफाई, भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भाजपा के झण्डों के साथ सभी गलियों में यात्रा निकालना, संध्या में ग्रामीणों या निवासियों की चौपाल, सामाजिक नेताओं के घर जाना, वरिश्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं, आपातकाल में मीसा/डीआरआई के तहत गिरफ्तार व्यक्तियों, कारसेवकों को सम्मानित करना, बूथ समिति की बैठक लेना आदि में से 5 कार्य अनिवार्य रूप से करेंगे। जिला स्तर पर इन कार्यों को करने वाले कार्यकर्ताओं के नाम की मेपिंग कर प्रदेश को भेजी जाएगी।