नीमच। मध्यप्रदेश में एक लंबे समय से विभिन्न स्थानों पर जैन धर्म के संतों के विहार करने के समय अभद्र और आपत्तिजनक बातें मार पिट करने के मामले सामने आए हैं वही विभिन्न धार्मिक स्थानों पर मदिरा पान कर अशोभनीय कृत्य करने के भी मामले सामने आए है। दुर्भाग्य है कि ऐसी कोई ठोस कार्यवाही की गई हो जिसके परिणाम स्वरूप इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। पूर्व में भी मंदिरों पर शराब पी कर अभद्र व्यवहार करने वाले लोगों को गिरफ़्तार भी किया मंदिरों में चोरी के मामलो में भी बढ़ोतरी हुई लेकिन उन को देखते हुए जो ठोस कार्यवाही होना चाहिये वह दिखी नहीं।
मध्यप्रदेश में जैन और अन्य संतों के साथ पहली बार नहीं हुआ विगत वर्षों में संतों पर हमले किए आज तक हमले करने वालो के ख़िलाफ़ कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई।
सिंगोली जावद क्षेत्र का कस्बा है जावद के विधायक भी जैन समाज के है क्या वे संज्ञान में लेकर उनकी पुलिस को तुरंत कार्यवाही कर समय सीमा में कठोर दण्ड दिलवायेंगे और मध्यप्रदेश सरकार ऐसे दुष्टों के घर पर बुलडोजर से कार्यवाही समीप की राजस्थान की सरकार के सहयोग से तुरंत करना चाहिए
नीमच जिले के सिंगोली क्षेत्र मेंजैन समाज , अहिंसावादी प्रभु महावीर के अनुयाईजैन संतों के साथ
बहुत बुरी तरह से शराबी लोगों ने मार पीट लूटपाट की, यह अमानवीय घटना अति निन्दीय हे और शर्मनाक हे,,। सिंगोली के पास ग्राम कछाला में जैन संतो के ऊपर अमानवीय रूप से हुए जानलेवा हमले की मैं निंदा करता हूं।