नीमच। आगामी दिनों में होने वाले युवक कांग्रेस के चुनाव को लेकर चुनाव प्रभारी ज़ेडआरओ रामा सिंह चौहान ने नीमच के कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन में बीती शाम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनावी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
राम सिंह चौहान ने बताया कि 27 अप्रैल से 6 मई तक नॉमिनेशन की प्रक्रिया चलेगी। 7 मई को आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। 8, 9 और 10 मई को स्कूटनी का कार्य होगा। 11 मई को उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी।
बताते चलें कि युवक कांग्रेस के नई कार्यकारिणी के चुनाव की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी। युवक कांग्रेस द्वारा नए सदस्यों जोड़ने के लिए भी कवायद की जा रही है। कल बैठक के दौरान सोमिल नाहटा, सुनील बसेर, बृजेश मित्तल, राकेश अहीर, महेश वीरवाल, वैभव अहीर, मन्नू बना आदि मौजूद रहे।