नीमच। हमें भारतीय सेना और अपने वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया है। आतंकवाद के खात्मे के लिए इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतीय लोग भारतीय सेना के साथ खड़े हैं और साथ ही हम उन देशों से भी आह्वान करते हैं कि जो भी देश आतंकवाद के खात्मे के लिए प्रतिबद्ध है उन्हें भारत का आतंकवाद के खिलाफ इस लड़ाई में साथ देना चाहिए।
भारत सरकार से भी मांग करते हैं कि भारतीयों का खून बहुत बह चुका है। अब आर पार की लड़ाई लड़कर रोज-रोज के आतंकवाद का खात्मा कर देना चाहिए, जिससे की पाकिस्तान दोबारा इस प्रकार की नापाक हरकत ना कर पाए। यह मांग आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन कुमार अग्रवाल ने की है।