चित्तौड़गढ़। श्री गुरू रविदास महाराज का परिनिर्वाण दिवस 15 जून को श्री गुरू रविदास सत्संग समिति, डॉ. बी.आर. अम्बेडकर महोत्सव समिति व अम्बेडकर विचार मंच संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में किला स्थित श्री गुरू रविदास चरण पादुका पर पूजा अर्चना, अमृतवाणी, अरदास, आरती करके मनाया जाएगा।
श्री गुरू रविदास सत्संग समिति के प्रदेश संयोजक कालूराम बैरवा एवं अम्बेडकर विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेश खोईवाल ने बताया कि मुख्य अतिथि अभा रविदासिया धर्म संगठन भारत के प्रदेश अमृतवाणी प्रचारक एवं राजस्थान प्रभारी धन्नालाल जोड़वाल द्वारा मार्गदर्शन व सतगुरू रविदास जी की अरदास के साथ ही जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा। इस आयोजन में सतगुरू अनुयायी, बैरवा, मेघवाल, जटिया, खटीक, रेगर सहित अनेम समाज के विद्वान प्रतिनिधि उपस्थित होकर सतगुरू के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देंगे।