नीमच। ज्ञानोदय विश्वविद्यालय में मल्टीनेशनल कंपनी MRF Tyres द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के 26 विद्यार्थियों का चयन 3 लाख रुपए वार्षिक पैकेज पर हुआ। इस ड्राइव में MCA, MBA, M.Sc, BCA, BBA, B.Sc और पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कुलपति डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया कि इस वर्ष विश्वविद्यालय के 700 से अधिक विद्यार्थियों ने देश की कई प्रतिष्ठित कंपनियों में स्थान बनाया है।
MRF Tyres के एचआर श्री भाविक ने बताया कि कंपनी भारत की सबसे बड़ी और विश्वसनीय टायर निर्माता है, जो 1946 से गुणवत्तापूर्ण टायर निर्माण में अग्रणी रही है। चांसलर डॉ. माधुरी चौरसिया ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ श्रेष्ठ रोजगार दिलवाना है। रजिस्ट्रार हेमंत प्रजापति ने बताया कि करियर डेवलपमेंट सेल के माध्यम से विद्यार्थियों को सॉफ्ट स्किल, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट और इंटरव्यू की तैयारी करवाई जाती है। उक्त जानकारी प्लेसमेंट ऑफिसर सुजाता गर्ग ने दी।