नयागांव। विक्रम सीमेंट वर्क्स, खोर में आज दिनांक 14.06.2025 को विश्व रक्तदान दिवस 2025 के उपलक्ष्य में अधिशासी अध्यक्ष अवासा मिश्रा ने दीप प्रज्वल्लन कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया प्रातः 9.00 बजे विक्रम जन सेवा ट्रस्ट हॉस्पिटल खोर में रेडक्रॉस ब्लड बैंक नीमच के सहयोग से रक्तदान रखा गया। जिसमे विक्रम सीमेंट के अधिकारी एवं इकाई प्रमुख अवासा मिश्रा, फाइनेंस हेड राजीव अग्रवाल, टेक्निकल हेड अक्षय जैन, खान प्रमुख भूपेंद्र खोरपिआ, ह्यूमन रिसोर्स भूपेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में बड़े उत्साह में सभी कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ के भाग लिया एवं पिछले वर्ष की तुलना में अधिक लक्ष्य रखते हुए 123 यूनिट रक्त दान किया गया ताकि जरुरत मंद लोगों के काम आ सके ओर उन्हें जीवनदान मिले।
इसी भावना से आज विक्रम सीमेंट वर्क्स द्वारा यह आयोजन रखा गया, जो सफलतम हो कर प्रबंधन द्वारा अधिशासी अध्यक्ष आवासा मिश्रा द्धारा अल्ट्राटेक सीमेंट की और से प्रशस्ति पत्र वितरित किया गया और अंत में विक्रम जन सेवा ट्रस्ट हॉस्पिटल के मुख्या चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मुकुल बिंद्रा द्वारा आभार व्यक्त किया गया, जिसमे रेडक्रॉस टीम मेंबर सत्येंद्र सिंह राठौर के योगदान के लिया धन्यवाद ज्ञापित किया गया।