कंजार्डा। बीएसएनएल की तर्ज पर ही जिओ का काम चल रहा है। बार बार शिकायत के बाद भी किसी का ध्यान सुधार की ओर नहीं जा रहा है। जिओ ने अपना नेटवर्क बढ़ाने में काफी मेहनत की लेकिन पूर्व में जिस प्रकार का नेटवर्क चल रहा था आज वह स्पीड नहीं रही जबकि क्षेत्र के अधिकांश शासकीय कार्यालय भी इसी नेटवर्क पर निर्भर है शासकीय कार्य में भी काफी समय लग रहा है नेटवर्क के लिए कई बार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया किंतु उनके कानों पर आज तक जू नहीं रेंगी। आज सभी कार्य मोबाइल के जरिए हो रहे है नेटवर्क नहीं मिलेगा तो आम उपभोक्ता क्या करेगा। इसी नेटवर्क प्रॉब्लम के कारण उपभोक्ता को मजबूरन दूसरे नेटवर्क की सिम लेना पड़ रही है। जिओ की नेटवर्क स्पीड ऐसी है कि किसी भी वीडियो को चलाए तो रुक रुक कर चल रहा है और फाइल भी लोड होने में समय ले रही है। ग्रामीणों ने बीएसएनएल एवं जिओ का नेटवर्क सुधारने की मांग अधिकारियों से की है। नेट की स्पीड भी काफी कम है।बीएसएनएल की व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। श्रेत्र में विभाग ने लाखों की बिल्डिंग बनाई लेकिन वह कर्मचारी विहीन है यहां कोई रहता है नहीं है।