उज्जैन। गोरखपुर से सांसद व फिल्म अभिनेता रविकिशन शुक्ल श्री महाकालेश्वर भगवान की भस्म आरती में शामिल होने के लिए सोमवार सुबह चार बजे महाकाल मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने भस्म आरती में भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। रविकिशन उज्जैन में चल रही एक फिल्म की शूटिंग के लिए उज्जैन आए है।
रवि किशन बाबा महाकाल के भक्त हैं और वे इससे पहले भी कई बार महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए आ चुके हैं। भस्म आरती के दौरान वे करीब दो घंटे नंदी हाल में बैठकर शिव भक्ति में लीन दिखाई दिए। आरती के बाद रविकिशन ने देहरी से बाबा महाकाल के दर्शन कर नंदी जी का जल अभिषेक किया।
मंदिर समिति ने किया स्वागत
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से रविकिशन का स्वागत व सम्मान किया गया। दर्शन के बाद रविकिशन ने कहा कि अहमदाबाद और केदारनाथ में हुई प्लेन-हेलीकॉप्टर क्रैश जैसी दुर्घटना से रक्षा के लिए भगवान महाकाल काल से प्रार्थना की है। महाकाल तो काल को हरने वाले हैं। भगवान से प्रार्थना की है कि महाकाल इस काल से लोगों को बचा लें। महाकाल के चरणों में धन्यवाद अर्पित किया, मंदिर समिति की बहुत अच्छी व्यवस्था है। पूजन अर्पित पुजारी द्वारा सम्पन्न कराई गई।