नीमच। आज नीमच की टीचर कॉलोनी स्थित कोचिंग सेंटर पर एक ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। अग्निवीर योजना में चयनित पांच होनहार युवाओं का स्टडी विथ दुबे कोचिंग सेंटर पर भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जो उनकी कड़ी मेहनत, लगन और देश सेवा के जज्बे का प्रमाण था। सम्मानित होने वाले अग्निवीर हैं- सुंदर गुर्जर और योगेश गुर्जर निवासी झालरी मेलकी, बलवंत कछावा निवासी मालखेड़ा, हिमांशु कुमावत निवासी भाटखेड़ा, और नीमच के ही गोविंद गोगलिया। इन सभी युवाओं ने 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद स्टडी विथ दुबे कोचिंग सेंटर से अग्निवीर की लिखित परीक्षा की तैयारी की थी। उनकी दिन-रात की मेहनत और कुशल मार्गदर्शन का ही नतीजा है कि आज वे भारतीय सेना का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इन जांबाज़ों को बेंगलुरु, भोपाल, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर जैसे देश के विभिन्न हिस्सों में पोस्टिंग मिली है। सम्मान समारोह में उनके साथियों, कोचिंग सेंटर के शिक्षकों और स्थानीय लोगों ने फूलमाला पहनाकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। पूरा माहौल ढोल-नगाड़ों की थाप और जोशीले नारों से गूँज उठा। इस अवसर पर चयनित अग्निवीरों की आँखों में चमक और चेहरे पर गर्व साफ झलक रहा था। उन्होंने कहा, हमारे मन में शुरू से ही देश सेवा का जज्बा था। अग्निवीर के रूप में हमें यह मौका मिला है, जिससे हम बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। स्टडी विथ दुबे कोचिंग सेंटर के संचालक संजय दुबे ने बताया कि उन्हें गर्व है कि पिछले चार सालों में उनके सेंटर से 30 से अधिक छात्र अग्निवीर के रूप में देश सेवा के लिए चयनित हुए हैं। यह आंकड़ा बताता है कि नीमच के युवा देश के प्रति अपने दायित्व को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं।