मनासा। थाना क्षेत्र के ग्राम खजूरी में सोमवार सुबह करंट लगने से एक 55 वर्षीय किसान की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम खजूरी निवासी रामप्रसाद मेहता (पुत्र प्रभुलाल मेहता), उम्र 55 वर्ष, सोमवार सुबह करीब 9 बजे अपने खेत पर कृषि कार्य हेतु पहुंचे थे। खेत में सिंचाई के लिए मोटर चालू करते समय रामप्रसाद को करंट लग गया, जिससे वे मौके पर ही बेसुध होकर गिर पड़े।
घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें मनासा शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवाया। आगे की जांच जारी है।