मनासा। तहसील क्षेत्र में सोमवार देर शाम बिजली की गड़गड़ाहट के साथ साथ तेज़ बारिश हुई। वहीं ग्राम आंतरी माताजी में अचानक हुई तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने के चलते दलपत सिंह चंद्रावत के खेत पर बंधी गाय की मौत हो हो गई। बताया जा रहा है कि पहले आकाशीय बिजली बबुल के पेड़ पर गिरी जिस से बबूल के पेड़ की छाल निकल गई। वही नीचे बंधी गाय की मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत यह रही कि उसे दौरान कोई भी व्यक्ति बबूल के पेड़ के पास मौजूद नहीं था नहीं तो हादसा वह भी बड़ा भयावह हो सकता था। वहीं मनासा क्षेत्र में कई जगह आकाशीय बिजली गिरने और पेट टूटने की जानकारी सामने आई है।