धनेरिया कला। क्षेत्र के शांति नगर, लेवड़ा आश्रम के समीप एक दर्दनाक हादसे में विनोद पिता राजू मीणा की करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक किसी विद्युत उपकरण या तार की चपेट में आ गया, जिससे उसे तेज करंट लगा और वह गंभीर रूप से झुलस गया।
हादसे के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने युवक को जिला चिकित्सालय नीमच पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर फैल गई है।
मौके पर पुलिस भी पहुंची और घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि करंट कैसे लगा, क्या यह बिजली के खुले तार से जुड़ी लापरवाही का मामला था या कोई अन्य कारण। पुलिस द्वारा मामले की विस्तृत जांच जारी है।