कुकड़ेश्वर। नगर के आमद रोड स्थित मुक्तिधाम में वर्षों से चली आ रही एक पुण्य परंपरा को इस वर्ष भी पटवा परिवार ने भावपूर्वक निभाया। स्वर्गीय समरथलाल जी पटवा द्वारा आरंभ की गई इस सेवा परंपरा को उनके सुपुत्र महेंद्र पटवा, सुरेंद्र पटवा एवं भरत पटवा ने आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी मुक्तिधाम में 1 ट्रॉली कंडा भेंट स्वरूप प्रदान किया। यह सेवा न केवल नगरवासियों के लिए प्रेरणास्पद है, बल्कि अंतिम संस्कार जैसी महत्वपूर्ण प्रक्रिया में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित कर सामाजिक उत्तरदायित्व का उत्कृष्ट उदाहरण भी प्रस्तुत करती है।
मुक्तिधाम समिति के सदस्य शांतिलाल जोशी, सुधीरचंद पटवा, विनोद जोधावत, तेजकरण सोनी, सुनील चौधरी सहित अन्य सदस्यों ने पटवा परिवार के इस पुण्य कार्य के लिए उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें साधुवाद दिया। नगर में इस सेवा भावना की व्यापक सराहना हो रही है, और यह कार्य समाज के अन्य लोगों को भी जनहित में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है।