नीमच। जिले के लेवड़ा गांव में सोमवार शाम को विनोद पिता राजू मीणा उम्र 36 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई। वे गांव में घरेलू ट्रांसफार्मर के पास मृत पाए गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में लाइट बंद हो गई थी। विनोद मोबाइल की लाइट से डीपी देखने गए थे। संभवतः ट्रांसफार्मर पर फ्यूज बांधने जा रहे होंगे। तभी उनके दाहिने हाथ में करंट लग गया। मौके पर जगदीश पिता भंवरलाल मीणा ने उन्हें मृत अवस्था में पड़ा देखा। आज नीमच के जिला चिकित्सालय में विनोद के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है। बिजली कंपनी ने बारिश के मौसम में लोगों से बिजली के खंभों, तारों और डीपी से दूर रहने और सावधानी बरतने की अपील की है। घटना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।