दनिया। मध्यप्रदेश के दतिया जिले के पंडोखर थाना क्षेत्र के सोहन गांव में सोमवार शाम 28 वर्षीय ज्योति जाटव विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का ससुरालीजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। बंता दे की दतिया जिले में सिविल लाइन थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सुरेश चंद्र जाटव की भतीजी हैं, सुरेश चंद्र जाटव का कहना है कि भतीजी ज्योति उसकी शादी 2016 में पंडोखर थाना क्षेत्र सोहना गांव के राजेश जाटव से हुई थी। उसके 6 साल और 3 साल का लड़का भी है, भतीजी ज्योति को ससुर और लड़का द्वारा प्रताड़ित किया जाता था और ससुर कमलेश कई छेड़छाड़ करने की कोशिश कर चूका है, कई बार नाते रिश्तेदारों के सामने समझाइश दी गई। उन्होंने ने बताया कि सोमवार शाम ज्योति के पति ने फोन कर सूचना दी कि उसने करंट लग गया है, दतिया अस्पताल लेकर आए हैं। जब अस्पताल पहुंचे तो देखा भतीजी के गले पर रस्सी के निशान बने हुए थे। मृत अवस्था में पड़ी हुई थी,पंडोखर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतका पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच कर रही है।