छतरपुर। जिला के बमनोर थाना क्षेत्र के ग्राम सलैया में लोधी परिवार के बीच हुआ खूनी संघर्ष दम से चली लाठी डंडे धारदार हथियार, दोनों चचेरे भाइयों में दर्जन भर महिलाएं और पुरुष हुए घायल, घायल रामकिशोर लोधी ने बताया कि मेरे पैतृक जमीन पर दीवार बनी हुई थी,जिसके सीमांकन के लिए बमनोरा हल्का पटवारी रोहित राजा अपनी टीम के साथ गए जिसकी तरवीन ग़लत करने को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ जिसमें दोनों पक्षों से महिला पुरुष दर्जन भर घायल हुए, विवाद की जड़ केवल पटवारी द्वारा सीमांकन ग़लत कर दूसरे पक्ष द्वारा दीवार गिराई गई जिसको लेकर विवाद हुआ, बमनोर थाना पुलिस ने दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया है वहीं दोनों पक्ष से पांच की हालत गंभीर है।