नीमच। जिले के रामपुरा में 15 जून की सुबह एक दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए शोभाराम पिता धालू भोई निवासी मछुआ कॉलोनी रामपुरा की बीती रात इलाज के दौरान मौत हो गई।
यह घटना तब हुई जब शोभाराम रामपुरा बस स्टैंड के पास पैदल चल रहे थे। अचानक एक क्रेन चालक ने अपने वाहन को बिना देखे रिवर्स किया, जिसकी चपेट में शोभाराम आ गए। इस टक्कर से उन्हें गंभीर चोटें आईं। हादसे के तुरंत बाद शोभाराम को रामपुरा में प्राथमिक उपचार दिया गया और फिर बेहतर इलाज के लिए नीमच के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान वे जिंदगी की जंग हार गए और बीती रात उनका निधन हो गया। आज नीमच के जिला चिकित्सालय में शोभाराम के शव का पोस्टमार्टम किया गया। इस दुखद घटना ने रामपुरा में शोक का माहौल बना दिया है।