नीमच। शहर के नूतन रोड स्कूल स्थित सैफी क्लिनिक के तत्वाधान में पैन एंड स्पिन सेंटर के सहयोग से एक भव्य और निशुल्क रीढ़ दर्द जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस पहल से रीढ़ और जोड़ों से संबंधित समस्याओं से जूझ रहे सैकड़ों लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। सैफी क्लिनिक पर आयोजित शिविर में अहमदाबाद के सुप्रसिद्ध डॉ. सौवीर धाकड़ ने अपनी विशेषज्ञ सेवाएं प्रदान कीं। उन्होंने कमर दर्द, साइटिका, एड़ी का दर्द, घुटने का दर्द, माइग्रेन, गर्दन का दर्द, कूल्हे और कंधे के दर्द जैसे विभिन्न रोगों से पीड़ित मरीजों की गहन जांच की और उन्हें निशुल्क परामर्श दिया। मरीजों को आवश्यकतानुसार रियायती दरों पर दवाइयां भी उपलब्ध कराई गईं, जिससे उन्हें तत्काल सहायता मिल सकी।सैफी क्लिनिक के डॉ. आबिद मंसूरी और कोऑर्डिनेटर हातिम इज्ज़ी ने बताया कि शिविर में 150 से अधिक मरीजों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया, जो इस आयोजन की सफलता और जनहितैषी भावना को दर्शाता है।सैफी क्लिनिक अपने निरंतर मानवीय प्रयासों के लिए जाना जाता है। उल्लेखनीय है कि सैफी क्लिनिक पर प्रतिमाह विभिन्न रोगों से जुड़े मरीजों के लिए ऐसे ही स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है, जिससे समाज के हर वर्ग को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा सुलभ हो सके। यह शिविर सैफी क्लिनिक की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता का एक और शानदार उदाहरण है।