चित्तौड़गढ़। स्थानीय आई.पी.एस मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा 21 जून विश्व संगीत दिवस के अवसर पर ‘‘पुराने मधुर गीतों से सजी एक शाम’’ का आयोजन ऋतुराज वाटिका मे सांय 7 बजे से आयोजित होगा।
जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक महेंद्र जोशी ने बताया कि आई.पी.एस संस्थापक विजय मलकानी के नेतृत्व मे उक्त दिवस पर संस्थान के करीब एक दर्जन कलाकारों द्वारा पुराने मधुर गीतों की प्रस्तुतिया दी जाएगी। कलाकारों मे संस्थान के संस्थापक विजय मलकानी, कैलाशचन्द्र लौठ, गौरी शंकर सोलंकी, प्रदीप ऋषि, गोविन्द सोनी परविंदर कौर, भारती गहलोत, रेखा सोलंकी, कल्पना गहलोत, निशा कौशिक, निशा रानी इत्यादि अन्य कलाकार 1960 से 1980 के दशक के बीच बनी फिल्मो की खूबसूरत गीतों की प्रस्तुतिया मंच पर पेश करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव एवं अपर सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल होंगे। वही अध्यक्षता नगर परिषद प्रशासक विनोद मल्होत्रा करेंगे। साथ ही विशिष्ट अतिथियों में बाल कल्याण समिति की पूर्व अध्यक्षा डॉ. सुशीला लड्डा, भारत टेंट हाउस के प्रबंधक भरत डंग, मार्बल टूल्स व्यवसायी फूलवंत सिंह सलूजा, सोना सेल्स के प्रबंधक पुरषोत्तम नेभनानी तथा बिल्डर एवं प्रॉपर्टी व्यवसायी रमेश सोनी होंगे। कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता भारती गहलोत करेंगी।