चित्तौड़गढ़। हिमालय परिवार द्वारा इस वर्ष 29 वीं सिंधु दर्शन यात्रा का आयोजन किया जा रहा हैं। वर्ष 1969 में वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार एवं श्री लालकृष्ण आडवाणी ने इस सिंधु दर्शन यात्रा की शुरुआत की थी। इस वर्ष आयोजित यात्रा में देश भर से लगभग 5000 यात्री इस यात्रा में सम्मिलित होंगे। हिमालय परिवार के प्रदेश महामंत्री एवं राजस्थान में यात्रा संयोजक अरविंद जारोली ,राष्ट्रीय सेवक स्वयंसेवक संघ उदयपुर के विभाग संघ चालक हेमेंद्र श्रीमाली ,रमेश पुरोहित एवं बड़ी संख्या में मातृशक्ति सहित 69 यात्रियों के चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर पहुंचने पर हिमालय परिवार की चित्तौड़गढ़ इकाई के संयोजक विजय मलकानी, जिला अध्यक्ष नंदकिशोर पारीक, महामंत्री मांगीलाल जोशी, कोषाध्यक्ष निर्भय शंकर जोशी, प्रचार प्रसार मंत्री जोगेंद्र सिंह होड़ा जिला कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश पारीक महिला सदस्या श्रीमती हेमलता पारीक के सानिध्य में चितौड़गढ़ रेल्वे स्टेशन पर सभी यात्रियों का उपराना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। यह यात्रा 18 जून से प्रारंभ होकर श्रीनगर सोनमर्ग,कारगिल, लेह लद्दाख, होते हुए पैंगोंग झील तक पहुंचेंगे। वापसी में कुल्लू मनाली होकर कुरुक्षेत्र में यात्रा की समाप्ति होगी यह है सिर्फ पर्यटन यात्रा नहीं है यह राष्ट्रभक्ति से परिपूर्ण यात्रा है जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र लेह लद्दाख के लोगों से जुड़ाव महसूस कराना व चीन की चालाकियों को नाकाम कर सांस्कृतिक सामाजिक रूप से वहां राष्ट्रीयता से परिपूर्ण विचारों की स्थापना करना इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य हैं।