पिपलिया मंडी। मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम डूंगलावदा से एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां घर के बाहर खेल रही 10 वर्षीय कुमकुम को सर्प ने डस लिया। सर्पदंश के तुरंत बाद परिजन उसे इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गए, लेकिन दुर्भाग्यवश चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की असमय मृत्यु से गांव में शोक की लहर फैल गई।
घटना की जानकारी मिलते ही किसान नेता श्यामलाल जोकचंद बालिका के निवास स्थान पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान किसान नेता श्यामलाल जोकचंद, पूर्व सरपंच दिनेश कारपेंटर ग्राम पंचायत बरखेड़ा पंथ, जुझार सिंह कामलिया, मनोहर सोनी पिपलियामंडी, विद्यालय के शिक्षक भगवानदास वाधवानी, मुकेश जैन सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
गांव में इस हृदयविदारक घटना को लेकर मातम पसरा हुआ है। परिजन गहरे सदमे में हैं। प्रशासन से ग्रामीणों ने मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने हेतु सर्पदंश रोधी उपायों और स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया जाए।