नीमच। जिले के खोर स्थित विक्रम सीमेंट फैक्ट्री के अधिकारी की अज्ञात कारणों के चलते दुखद मौत हो गई। मृतक का नाम मदुगुला पिता कृष्ण मोहन शास्त्री है। मदुगुला आंध्र प्रदेश के अनंतपुरा जिला अंतर्गत ताड़ीपतरी के रहने वाले थे।
जानकारी के अनुसार मदुगुला विक्रम सीमेंट की कॉन्फ्रेंस हाल में मीटिंग के दौरान अचानक अचेत हो गए। उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। नीमच के जिला चिकित्सालय में मदुगुला के शव का परीक्षण किया गया।