नीमच/मनासा। बरसात के मौसम में जहां अधिकांश लोग भीगने से बचते हैं, वहीं मनासा तहसील के उचेड गांव स्थित श्री कृष्ण केसरियानाथ गोसेवा जीवदया संस्थान की गौशाला के अध्यक्ष विक्रम सिंह सोनगरा ने अपने कर्म और सेवा भावना से सभी का दिल जीत लिया। गुरुवार को क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के चलते गौशाला परिसर में जलभराव की स्थिति बन गई। गौपालक बबलू गुर्जर ने जब यह जानकारी फोन पर समिति अध्यक्ष को दी कि गौशाला में कई स्थानों पर बारिश का पानी भर गया है और निकासी अवरुद्ध है, तो विक्रम सिंह सोनगरा ने बिना देर किए स्वयं मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
उन्होंने किसी कर्मचारी के भरोसे ना रहकर स्वयं फावड़ा उठाया और बारिश के पानी में भीगते हुए जल निकासी का कार्य किया। उनके इस समर्पण भाव और सक्रियता का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसकी हर ओर सराहना की जा रही है। जहां अधिकतर लोग केवल बड़े-बड़े पद और भाषणों तक सीमित रहते हैं, वहीं सोनगरा जैसे सेवाभावी व्यक्तित्व वास्तव में जमीन पर उतरकर सेवा के वास्तविक मायने सिखा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों और गोसेवकों ने गौशाला अध्यक्ष के इस कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की है और कहा कि ऐसे ही समर्पण से ही संस्थाएं जीवित रहती हैं और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है।