प्रतापगढ़। काचरिया चंद्रावत निवासी युवक की हत्या के मामले में छोटी सादड़ी पुलिस द्वारा अब तक कार्रवाई नहीं किए जाने को लेकर क्षेत्र में रोष बढ़ता जा रहा है। इसी के विरोध में आगामी 20 जून 2025 को दोपहर 12 बजे अम्बेडकर सर्किल प्रतापगढ़ पर जनसमूह एकत्र होगा और इसके पश्चात रैली के रूप में एसपी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस संबंध में श्यामलाल जोकचंद, विधानसभा क्षेत्र मल्हारगढ़ द्वारा जानकारी देते हुए सभी क्षेत्रवासियों से इस आंदोलन में सहभागिता करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा।