BREAKING NEWS
BIG NEWS: नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     KHABAR : नीमच जिले के सिंगोली में भादवि बीज पर.. <<     SHOK SAMACHAR : नहीं रही सुशीला देवी गोयल, परिवार में.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     MANDI BHAV : कृषि उपज मंडी समिति मनासा में सोमवार को.. <<     REPORT : सलसलाई थाने में पत्रकार से बदसलूकी का.. <<     BIG NEWS : नीमच में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के.. <<     NEWS : तेजा दशमी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     KHABAR : आदिवासी भील सेवा संगठन के चुनाव में.. <<     KHABAR : भादवा बीज को इस बार 73 वां मेला रहा ऐतिहासिक.. <<     NEWS : हर्षाेल्लास से निकाली बाबा रामदेव की.. <<     BIG NEWS : हाल ही में जिला कांग्रेस अध्यक्ष बने.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     BIG NEWS : जिला कांग्रेस कमेटी पिछडा वर्ग विभाग के.. <<     NEWS : हाईवे पर डकैती का वांछित आरोपी गिरफ्तार,.. <<     KHABAR : पिला मोजेक वायरस से खराब होती फसलों से.. <<     BIG NEWS : चितौडगढ थाना पुजिस और रवि बाछडा की गैंग,.. <<     वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन देने के.. <<     NMH MANDI : एक क्लिक में पढ़े कृषि उपज मंडी नीमच के.. <<    
वॉइस ऑफ़ एमपी न्यूज़ चैनल में विज्ञापन के लिए..
June 19, 2025, 6:43 pm
NEWS : इंद्र देव की साक्षी में हजारों कल्याण भक्तों के साथ ठाकुर जी के दिव्य दर्शन ने कल्याण नगरी को धन्य किया, सानंद संपन्न हुआ कल्याण महाकुंभ, पढे़ रेखा खाबिया की खबर 

Share On:-

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ के प्रसिद्ध श्री शेषावतार कल्लाजी वेदपीठ निंबाहेडा के 20 वें कल्याण महाकुंभ के नवम दिवस आषाढ़ कृष्णा अष्टमी को वेदपीठ पर विराजित पंच देवों के दिव्य दर्शन इंद्र देव की सतत साक्षी ढोल, नगाड़ो और समवेत स्वरों में गगनभेदी जयकारों और आतिशबाजी की गूंज के साथ ठीक 12 बजकर 32 मिनिट पर ज्यों ही मंदिर के मुख्य द्वार के पट खुले तो समूचा वेदपीठ परिसर जयकारों से गूंज उठा। उसी क्षण रजत सिंहासन पर स्वर्ण आभा में ठाकुर जी ने दिव्य दर्शन में हजारों भक्तों को मोह लिया। इस दौरान राम कथा मर्मज्ञ दीदी मंदाकिनी ने भी ठाकुर जी के अनुमप स्वरूप के दर्शन करते हुए कहा कि ऐसे अद्भुत और अलौकिक दर्शन मेवाड़ की इस पावन धरा को धन्य करने के साथ ही कल्याण नगरी को सनातन धर्म की नगरी बनाने में श्रेष्ठतम बनाने के प्रयास का श्रेय ठाकुर श्री की कृपा को जाता हैं। जिनसे न केवल मेवाड़ वरन मारवाड़, वागड़, हाड़ोती, ढूंढाड़ के साथ ही देश और प्रदेश के हजारों कल्याण भक्त दिव्य दर्शन के दिन वेदपीठ पहुंचकर अपने आराध्य के मनोहारी स्वरूप के दर्शन कर स्वयं को धन्य करते हैं। लगभग सवा 11 बजे रिमझिम वर्षा के बीच कल्लाजी के मंदिर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। तत्पश्चात लगभग 12  बजे से सामूहिक शंखनाद और जयकारों से काली घटाओं के बीच समूचा वेदपीठ परिसर गूंजता रहा और ज्यों ही दिव्य दर्शन का समय हुआ तो वीर वीरांगनाए भी पूरे जोश श्रद्धा और उत्साह के साथ ठाकुर जी के जयकारे लगाने लगे। गर्भगृह का पर्दा हटने के साथ ही ठाकुर जी की महाआरती का विहंगम दृश्य भी चार धामों में से एक बद्रीनाथ धाम की आरती के समकक्ष प्रतीत हो रहा था। पंडित प्रह्लाद कृष्ण, भरत शर्मा सहित अन्य भजन गायकों ने पूरी श्रद्धा भाव के साथ ठाकुर जी की महाआरती कर हजारों भक्तों को भी आरती का भागीदार बनाने में कोई कोर कसर नहीं रखीं। इस बीच प्रकाण्ड पंडितों की वेशभूषा में बटुकों द्वारा की गई सामूहिक आरती का विहंगम दृश्य सभी के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। गुरुवार को वेदपीठ परिसर के सतरंगी गुलाब के फूलों से सुसज्जित करने के फल स्वरूप भीनी भीनी सुगंध से वेदपीठ महक उठी।

 

पूर्णाहुती के साथ सप्त दिवसीय श्री राम महायज्ञ संपन्न
कल्याण महाकुंभ के तहत सप्त दिवसीय आयोजित 51 कुंडीय श्री राम महायज्ञ गुरुवार को पूर्णाहुति  के साथ सानंद संपन्न हो गया। इस अवसर पर वेदपीठ के आचार्याे, बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ वीर वीरांगनाए एवं कल्याण भक्तों ने पूर्णाहुति की परंपरा का निर्वहन करते हुए जब ठाकुर जी एवं प्रभु श्री राम से सर्वत्र खुशहाली एवं अच्छी वर्षा की कामना की तो उसी दौरान परजन्य के नाम दी गई आहुतियों से प्रसन्न हो कर इंद्रदेव स्वतः ही रिमझिम फुहारों ने सिद्धाश्रम तीर्थ परिसर में प्रकट होकर वर्षा की कामना को पूर्णता प्रदान करते नजर आए।


मातृपितृ-पूजन ने कैलाश दर्शन को जीवंत किया
पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव के चलते इन दिनों देश में भले ही सांस्कृतिक और सामाजिक विकृति आ गई हो लेकिन संभवतया मेवाड़ ही नहीं पूरे प्रदेश में वेदपीठ ही ऐसा धाम हैं जहां से पिछले दो दशक से भारतीय संस्कृति को पुनः जीवित करने का अनुकरणीय प्रयास किया जा रहा हैं। इस कड़ी में कल्याण महाकुंभ के नवम दिवस श्री राम कथा मंडप में मानस मर्मज्ञ दीदी मंदाकिनी एवं ठाकुर श्री के सानिध्य में जब मातृपितृ का सामूहिक पूजन किया गया, तो ऐसी अनुभूति हुई मानो कैलाश पर्वत पर शिव पार्वती की प्रथमेश पूज्य  गणेश द्वारा पूजा कर परिक्रमा की जा रही हो। इस मातृपितृ पूजन में सैकड़ों लोगों में से कई परिवारों की चार चार पीढियों ने मातृपितृ पूजन कर समाज को यह संदेश देने का प्रयास किया गया कि संसार में भगवान से भी कई अधिक ऊँचा स्थान मातापिता का हैं। इस दौरान आचर्यों के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ बेटे, पोतों ने दादा, दादी और माता पिता की पूजा कर उनकी आरती और परिक्रमा के बाद चरणोंदक लेकर माता पिता का आशीर्वाद लेकर स्वयं को धन्य किया। इस दृश्य को देखकर दीदी मंदाकिनी ने भी कहा कि रामकथा के दौरान रामराज्य की जो कल्पना की थी वह कल्याणनगरी में वेदपीठ के स्तुत्य प्रयासों के फलस्वरूप मातृपितृ पूजन के माध्यम से देखने को मिली हैं। जिसका भावी पीढ़ी को पूरे मनोभाव के साथ अनुसरण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कल्याण महाकुंभ इस बार प्रभु श्री राम समर्पित रहा। इसके फलस्वरूप समूचे कल्याण नगरी कल्याण भक्तों के सामूहिक प्रयास से अवधपूरी के समकक्ष दिखाई देने लगी। जहां हर घर में राम नाम का मंत्र जाप के साथ लगभग 2500 घरों में मानस की स्थापना की गई। इस दौरान वेदपीठ की ओर से दीदी मंदाकिनी को महाकुंभ के नौ दिवसीय विभिन्न कार्य्रकमों के साथ राम कथा के संबंधित विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित सामग्री का संकलन भेंट किया गया।


राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गायकों ने भजन संध्या में ठाकुर जी और भक्तों को खूब रिझाया
कल्याण महाकुंभ की अष्टम रात्रि राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भजन गायकों के नाम रही। जिसमें इंडियन आइडल फेम वैशाली रायकवार ने कृष्ण भक्ति को परोसते हुए भक्त शिरोमणि मीरा के प्रिय भजन के माध्यम से रसिक श्रोताओं को मीरा भक्ति से ओतप्रोत करने में कोई कसर नहीं रखी। उन्होंने मीरा दीवानी भजन के माध्यम से मीरा के प्रेम दीवानी स्वरूप को प्रस्तुत कर खूब तालिया बटौरी। वहीं वीर शिरोमणि ठाकुर श्री कल्लाजी की महिमा को बखानते हुए जब कल्लाजी की तलवार जब रण में चली भजन सुनकर वातावरण को वीर रस से भर दिया। दूसरी ओर वॉइस ऑफ इंडिया के विजेता सुमित सैनी ने अपने ही अंदाज में मैने मोहन को बुलाया वो आता होगा, मेरे शीश के दानी सुनाकर खाटूश्याम को रिझाने और ठाकुर जी के यहां हाजरी लगाने के साथ ही श्रोताओ को तालियों से संगत कराते हुए आनंदित कर दिया। उनके मंच पर पहुंचने पर वेदपीठ के न्यासियों एवं पदाधिकारियों द्वारा गायकों एवं संगीतकारों का तुलसी माला और उपरना पहनाकर स्वागत किया।


कल्याण महाकुंभ का लाइव प्रसारण भक्तों के लिए रहा आकर्षण का केंद्र
नौ दिवसीय कल्याण महाकुंभ के विभिन्न कार्यक्रमों का जहां हजारों लोगों ने साक्षी बनकर आनंद उठाया। वहीं दूरदराज बैठे कल्याण भक्तों के लिए वेदपीठ की ओर से आदित्य डिजिटल स्टूडियों के माध्यम से सभी कार्य्रकमों से रूबरू होने का प्रयास किया था। जिसके फलस्वरूप हजारों लोगों ने घर बैठे के गंगा में दीदी मन्दाकिनी की राम कथा के साथ भजन संध्याओं एवं अन्य अनुष्ठानों के साथ ही नवम दिवस ठाकुर जी के दिव्य दर्शन की अलौकिक झांकी को भी सपरिवार देखने का आनंद उठाया। इस बीच कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन कैलाश मूंदड़ा के जन्मदिन यादगार बनाने के लिए भजन संध्या के दौरान छायाकार योगेश शर्मा एवं साथियों द्वारा आकर्षक तस्वीर भेंट की तो सभी भक्तों ने भी उनके चिरायू होने की कामना की।


सभी के समन्वित प्रयास से सानंद संपन्न हुआ कल्याण महाकुंभ
कल्याणनगरी के राजाधिराज की महति अनुकंपा से 20 वां कल्याण महाकुंभ सभी भक्तों के समन्वित प्रयास से सानंद संपन्न हो गया। जिसके लिए वेदपीठ के पदाधिकारियों एवं मंदिर मंडल के न्यासियों ने ठाकुर जी सहित पंचदेवों के साथ ही वेदपीठ के आचर्यों, बटुकों, हजारों कल्याणभक्तों, वीर वीरांगनाओं, कृष्णा शक्ति दल की माता बहनों, जिला एवं पुलिस प्रसाशन, जिला चिकित्सा, आयुर्वेद विभाग, नगरपरिषद, सभी औद्योगिक व व्यापारिक प्रतिष्ठानों, धार्मिक सामाजिक एवं राजनितिक संगठनों के साथ ही सर्व समाज के अनुकरणीय योगदान को सर्वाेपरि बताते हुए विशेष रूप से प्रेस जगत के प्रति भी आभार व्यक्त करते हुए अपेक्षा की कि ठाकुर जी के विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही वैदिक विश्वविद्यालय के उन्ननयन में अपेक्षा से अधिक सहयोग भविष्य में मिलता रहेगा।

VOICE OF MP
एडिटर की चुनी हुई ख़बरें आपके लिए
SUBSCRIBE