नीमच। सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत जावी गांव में फतेपुर, थाना नारायणगढ़ निवासी 30 वर्षीय कृष्णपाल पिता बाबूलाल की करंट लगने से मौत हो गई। वे अपनी ससुराल जावी आए हुए थे। हादसा बीती रात लगभग 11 बजे उस समय हुआ, जब वह फोन पर बात करते हुए मकान की छत पर गए।
मिली जानकारी के अनुसार छत पर बारिश का पानी जमा था और ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही थी। इसी दौरान कृष्णपाल का गला बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे उन्हें करंट लगा और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि हाईटेंशन लाइन की इस खतरनाक स्थिति को लेकर वे पूर्व में 2-3 बार बिजली विभाग को शिकायत कर चुके थे, लेकिन विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने विभाग की लापरवाही को ही इस दुखद हादसे का कारण बताया है। मामले की जांच सिटी थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।