नीमच। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में भारत विकास परिषद संस्कार प्रकल्प की सुभाष शाखा द्वारा नीमच के रोटरी क्लब हॉल में दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया है। 20 और 21 जून तक चलने वाले इस शिविर के पहले दिन, योग गुरु गुणवंत गोयल, आनंद शर्मा और भरत ढींगरा ने परिषद के सदस्यों और अन्य योग प्रेमियों को विभिन्न योग क्रियाओं और आसनों का अभ्यास कराया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ष्योग करिए, स्वस्थ रहिएष् के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है।
अध्यक्ष ललित कुमार राठी ने प्रधानमंत्री के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने योग को वैश्विक पहचान दिलाई।कल, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर, शिविर का समापन होगा, जिसमें सहज योग और ध्यान योग सत्र होंगे। साथ ही, नगर के योग गुरुओं को सम्मानित किया जाएगा। कोषाध्यक्ष राकेश खंडेलवाल और शिविर संयोजिका आशा ढींगरा ने सभी से शिविर का लाभ उठाने की अपील की है।