टकरावद। मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के काचरिया चंद्रावत गांव निवासी एक युवक की राजस्थान के छोटीसादड़ी थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में परिजनों और ग्रामीणों का आरोप है कि युवक की हत्या कर उसे सड़क दुर्घटना का रूप देने का प्रयास किया गया है। वहीं, पुलिस द्वारा अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं किए जाने के विरोध में किसान नेता श्यामलाल जोकचंद ग्रामीणों के साथ प्रतापगढ़ के अंबेडकर सर्कल पहुंचे, जहां से रैली निकालकर एसपी कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और ज्ञापन सौंपा जाएगा।
परिजनों और किसान नेता जोकचंद का कहना है कि मृतक प्रकाश पिता सुरेश बावरी, निवासी काचरिया चंद्रावत (तहसील मल्हारगढ़, जिला मंदसौर) के मोबाइल नंबर 8602028774 पर 11 जून 2025 की शाम करीब 6 बजे दो मोबाइल नंबर 7869480932 और 8769572852 से कॉल आया था। कॉल पर प्रकाश को पिपलियामंडी गांधी चौराहा आने को कहा गया। परिजनों के पास कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है। प्रकाश इसके बाद घर से निकल गया।
रात करीब 2 बजे प्रकाश के सालेजी घामनिया, थाना छोटीसादड़ी निवासी जसवंत का प्रकाश के पिता को कॉल आया, जिसमें बताया गया कि केसुन्दा फंटे के पास एक पंप के समीप प्रकाश का एक्सीडेंट हो गया है, उसका पैर टूट गया है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। परिजन तुरंत निकलकर सुबह 5 बजे छोटीसादड़ी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्हें बताया गया कि प्रकाश की मौत हो चुकी है।
परिजनों का आरोप है कि प्रकाश को साजिश के तहत पिपलियामंडी से घामनिया बुलाया गया और उसकी हत्या कर एक्सीडेंट का रूप दे दिया गया। परिजनों ने यह भी बताया कि प्रकाश को पिछले कुछ समय से लगातार धमकियां मिल रही थीं और उसे उसकी पत्नी से अलग होने के लिए दबाव बनाया जा रहा था।
मृतक के मोबाइल पर आए दिन धमकी भरे कॉल किए जा रहे थे। परिजनों के अनुसार उनके पास कुल 15 कॉल रिकॉर्डिंग सुरक्षित हैं, जिनमें दीपक पिता पप्पूलाल बावरी (निवासी सोनी, थाना मल्हारगढ़), दीपक गुर्जर (निवासी हेमद्री, थाना छोटीसादड़ी, वर्तमान में सोनी, थाना मल्हारगढ़), विशाल पिता परसराम (निवासी सोनी) सहित दो-तीन अन्य व्यक्ति प्रकाश को धमका रहे हैं। परिजन और किसान नेता इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।