चित्तौड़गढ। ब्रह्मा कुमारीज प्रताप नगर सेवा केंद्र पर राधा दीदी की पुण्यतिथि मनाई गई। आशा दीदी ने बताया कि राधा दीदी का जन्म 11 जून 1942 लोहावट फलोदी में हुआ था बिश्नोई परिवार में उनके पापा पुलिस में कप्तान थे। उन्होंने बताया कि राधा दीदी ने एलएलबी की पढ़ाई करने के बाद बैंक में भी नौकरी की और जब उन्हें परमपिता परमात्मा शिव का परिचय मिला तो उन्होंने एलएलबी की पढ़ाई छोड़कर ईश्वरीय सेवाओं में स्वयं को समर्पित किया राजस्थान की प्रथम ब्रह्मकुमारी के रूप में आपने परमात्मा की सेवाओं की खूब धूम मचाई कई भटको को राह दिखाई और ब्रह्मकुमारी बहनों में राजस्थान की प्रथम ब्रह्माकुमारी कहलाई। शिव परमात्मा की प्यारी ब्रह्मा बाबा की राजदुलारी सन 1965 में सब कुछ छोड़कर शिव सेवा में समर्पित हो गई। उन्होंने बताया की राधा दीदी मेवाड़ की शान थी उनके गुनो की गाथा लंबी और उनके सभी कर्म अनुकरणीय थे। उन्होंने अजमेर में कई नई सेवा केंद्र खोले उनकी सेवाओं को आज भी सभी याद करते हैं। उन्होंने बताया कि 21 जून योगा डे है हेड ऑफिस से लेकर विश्व भर के सभी सेवा के केंद्रो पर ब्रह्मा कुमारीज के द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। स्थानीय प्रताप नगर सेवा केंद्र पर सभी को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं और तैयारी कर रहे हैं।