शाजापुर। जिले में करणी सेना परिवार के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष सोनू बना सापखेड़ा और जिला संयोजक भीम सिंह बना डूंगरगांव का भव्य स्वागत किया गया। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित स्वागत समारोहों में हजारों की संख्या में सर्व समाज के लोगों ने भाग लिया और नवनियुक्त पदाधिकारियों का हर्ष और उल्लास के साथ स्वागत किया।
मझनिया, पिपलोदा, नीछमा, सकत खेड़ी, गोलाना आदि जगहों पर आयोजित स्वागत समारोहों में लोगों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और जिला संयोजक को पुष्प माला पहनाकर और साफा बांधकर सम्मानित किया। इस अवसर पर लोगों ने कहा कि सोनू बना सापखेड़ा और भीम सिंह बना डूंगरगांव के नेतृत्व में करणी सेना परिवार जिले में और भी मजबूत होगी और समाज के लिए काम करेगी। सोनू बना सापखेड़ा ने अपने संबोधन में कहा कि वे करणी सेना परिवार की जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य समाज के लिए काम करना और युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन करना होगा।
भीम सिंह बना डूंगरगांव ने कहा कि वे जिला संयोजक के रूप में अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से निभाएंगे और समाज के लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य करणी सेना परिवार को मजबूत करना और समाज के लिए काम करना होगा। स्वागत समारोहों में लोगों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और जिला संयोजक को आश्वस्त किया कि वे उनके साथ मिलकर काम करेंगे और समाज के लिए एकजुट होंगे। इस अवसर पर करणी सेना परिवार के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
स्वागत समारोहों के दौरान लोगों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और जिला संयोजक के लिए कई मांगें भी रखीं। लोगों ने कहा कि करणी सेना परिवार को समाज के लिए और भी काम करना चाहिए और युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन करना चाहिए। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और जिला संयोजक ने लोगों की मांगों को सुना और उन्हें आश्वस्त किया कि वे समाज के लिए काम करेंगे और युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन करेंगे। इस अवसर पर लोगों ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष और जिला संयोजक को अपना समर्थन देने का संकल्प लिया।