नीमच। शहर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज ज़िला तैराकी संघ ने एक अनूठी पहल करते हुए ज्ञानोदय स्विमिंग पूल में वाटर योग का आयोजन किया। यह आयोजन योग और जल क्रीड़ा के संगम का एक शानदार उदाहरण पेश करते हुए उपस्थित सभी लोगों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
कार्यक्रम में ज़िला तैराकी संघ के अध्यक्ष अशोक मोदी सहित राजेश वर्मा, मोहन सिंह, राकेश बंसल और संघ के कई अन्य सदस्य उपस्थित रहे। जल में योग मुद्राओं का अभ्यास करते हुए प्रतिभागियों ने न केवल शारीरिक और मानसिक शांति का अनुभव किया, बल्कि योग के महत्व को एक नए आयाम में समझा। वाटर योग का यह विशेष आयोजन नीमच ज़िले में योग के प्रति बढ़ती जागरूकता और ज़िला तैराकी संघ की सक्रियता को दर्शाता है। यह पहल निश्चित रूप से भविष्य में ऐसे और आयोजनों के लिए मार्ग प्रशस्त करेगी, जिससे लोग स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित होंगे।