चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) महेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला एवं सेशन न्यायालय परिसर चित्तौड़गढ़ स्थित एडीआर सेन्टर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चित्तौड़गढ़ की ओर से योग प्रशिक्षण हार्ट फुलनेस संस्था के संयुक्त तत्वाधान में योगाभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सचिव (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सुनील कुमार गोयल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात् योगाचार्य राजकुमार श्रीमाली एवं तुषार पुरोहित ने विभिन्न यौगिक क्रियाओं का महत्व बताते हुए उनका अभ्यास करवाया। योग प्रशिक्षक तुषार पुरोहित ने उपस्थित जन को सुखासन, भ्रामरी, भस्त्रिका, ताड़ासन, त्रिकोणासन, पादहस्तासन, अनुलोम विलोम, बद्धासन आदि का अभ्यास कराते हुए इनके लाभों से अवगत करवाया तथा योगाचार्य राजकुमार श्रीमाली ने मेडिटेशन के माध्यम से शरीर एवं मन को शांत करने का अभ्यास करवाया।
हार्ट फुलनेस संस्था की ओर से उपस्थित राजकुमार श्रीमाली ने बताया कि ध्यान से मानसिक शान्ति व आन्तरिक हर्ष प्राप्त किया जा सकता है। सचिव गोयल ने बताया कि योग भारत की प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा रहा है। यह केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक ऐसी विधा है जो शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने का कार्य करती है। योग दिवस को मनाने का उद्देश्य इसके लाभों से पूरे विश्व को अवगत करवाना है। हार्ट फुलनेस एक वैश्विक, आध्यात्मिक संस्था है जिसके सौजन्य में यह कार्यक्रम सम्पन्न करवाया गया। इस अवसर पर समस्त न्यायिक अधिकारी, अधिवक्तागण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।