खरगोन। शहर में हिंदू - मुस्लिम एकता के प्रतिक हज़रत हिसामुद्दीन ओलिया बाबा का एक दिवसीय उर्स उत्सवी माहौल में मनाया गया। शनिवार दोपहर में बाबा के अनुयायियों ने चादर पेश की। चादर को जुलूस के रूप में ले जाया गया। इसमे बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। चादर गों शाला मार्ग, छोटी मोहन टाकीज, बड़ी मोहन टाकीज, गोल बिल्डिंग, पोस्ट आफिस चौरह, श्रीकृष्ण तिरह होते हुए हिसामुद्दीन ओलिया बाबा के आस्ताने पर पहुंची। जहां चादर पैश कर देश ओर देश- प्रदेश की खुशहाली की दुआएं कि गई। चादर पैश करने के बाद लंगर का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी ने प्रसादी ग्रहण कर पुण्य लाभ लिया। उल्लेखनीय है कि बाबा की दरगाह हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है। इस दरगाह से हिंदू भाइयों की भी आस्था जुडी हुई है और होने वाले उर्स पर यहां हिंदू भाई भी पहुंचकर दुआ मांगते हैं।