दड़ौली। नीमच-सिंगोली मार्ग पर मोरवन की ओर से दड़ौली आ रही एक दूध से भरी ट्रक सड़क किनारे बबूल के पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में ट्रक का आगे का कांच फूट गया, जिससे अंदर बैठे एक व्यक्ति को कांच लगने से चोटें आई हैं।
दुर्घटनाग्रस्त टाटा वाहन क्रमांक आरजे 09 सीजी 3342 नीमच की ओर से आकर डीकेन की तरफ जा रहा था। ट्रक में सवार दोनों व्यक्ति सुरक्षित हैं, हालांकि एक को मामूली चोटें लगीं। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची मदद से घायल व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया। दुर्घटना का कारण अनियंत्रित वाहन संचालन माना जा रहा है।