पिपलियामंडी। ग्यारस के पावन अवसर पर रिद्धि सिद्धि महिला मंडल, पिपलियामंडी द्वारा सेवा, भक्ति और समर्पण की एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की गई। मंडल की सदस्यों ने बरखेड़ा पंथ स्थित महावीर गौशाला परिसर में स्थित श्री सांवलिया सेठ मंदिर में पहुंचकर भक्तिभाव से भजन-कीर्तन कर धार्मिक वातावरण को संगीतमय कर दिया।
इस अवसर पर महिला मंडल द्वारा श्रद्धालुओं एवं गौशाला में बेहतर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पनडुबी पानी की मोटरें स्थापित की गईं। इस सेवा कार्य की मंदिर समिति एवं स्थानीयजनों ने सराहना की और मंडल की पहल को सराहनीय बताया। रिद्धि सिद्धि महिला मंडल धार्मिक, सामाजिक एवं जनसेवा कार्यों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाता आ रहा है।
इस अवसर पर मंडल की अध्यक्ष प्रीति अग्रवाल सहित दीपिका, ममता शर्मा, कृष्णा भूत, चंदा गुप्ता, रेखा बंसल, सुशीला अग्रवाल, अनीता धनोतिया, नीलम पोरवाल, मनीषा उदिया, शांति गुप्ता, ललिता भूत, कृष्णा गोयल, सविता सोनी, निकिता अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, रीना गुप्ता, ललिता पोरवाल आदि सदस्याएं उपस्थित रहीं।