चित्तौड़गढ़। श्री यशोदा नंदन गोशाला गांधीनगर में जीवदया का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संजय बाबेल एवं गुड़िया बाबेल के सुपुत्र हार्दिक बाबेल (जोंटी) के 33वें जन्मोत्सव के उपलक्ष में सर्वप्रथम श्री नवकार महामंत्र का संगान किया गया। गोमाता की पूजा कर लापसी का भोग लगाया गया व गो माता को गोग्रास खिलाई गई। गोशाला में सेवारत सभी गोपालकों को तिलक लगाकर मिठाई वितरण की गई। गोशाला में घायल एवं बीमार गौ माता का उपचार कर रहे डॉक्टर का भी सम्मान किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम में सुंदर मेहता सुनील बोहरा सुशील चीपड सज्जन सिंह उमरावदेवी मारु प्रेम देवी भडकतिया मंजू मेहता शारदा डागलिया मंजू भडकतिया कानन बाला मेहता मंजू नाहटा नगीना मेहता किरण माली वाल रेणु माली वाल आदि की सक्रिय उपस्थिति रही। उपरोक्त संपूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी संजय बाबेल एवं उनकी धर्म संगिनी गुडिया बाबेल रहे।
यह सभी जानकारी श्री दिवाकर कमल गो सेवा संस्थान की अध्यक्षा संगीता चिप्पड़ ने दी। गोशाला संचालक आशीष नारायणीवाल ने आभार व्यक्त किया।