मनासा। रविवार को मनासा क्षेत्र के ग्राम जालिनेर में एक महिला करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जालिनेर निवासी गुड्डीबाई पति ओमप्रकाश पंचारिया (उम्र 50 वर्ष) सुबह लगभग 11 बजे अपने खेत पर कृषि कार्य कर रही थीं। कार्य के दौरान अचानक बिजली प्रवाहित किसी उपकरण या तार के संपर्क में आने से उन्हें करंट लग गया और वे बेहोश होकर गिर पड़ीं।
परिजनों ने तुरंत उन्हें घायल अवस्था में मनासा के शासकीय अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल नीमच रेफर कर दिया। गुड्डीबाई को 108 एम्बुलेंस सेवा से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जिसमें पायलट नितिन राठौर और ईएमटी लक्ष्मीनारायण चौधरी तैनात थे।
घटना के बाद परिजनों सहित ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। फिलहाल महिला का उपचार जिला अस्पताल नीमच में जारी है।